September 2, 2019
स्याही बनकर आती रहो
स्याही बनकर आती रहो
बहुत उदास है जिंदगी
इसलिए तुम मुस्काती रहो
हम हंसते रहेंगे।
बहुत बेसुरे से हैं सुर
इसलिए तुम गाती रहो
हम सुनते रहेंगे।
चांद के पास अपनी रोशनी भी तो नहीं
इसलिए तुम किरण बनके चमकाने रहो
हम चमकते रहेंगे।
बहुत नादान है ये दिल
कुछ समझता ही नहीं
इसलिए तुम समझाती रहो
हम समझते रहेंगे।
जिंदगी कटेगी नहीं तुम बिन
मालूम है हमें
इसलिए स्याही बनकर
कलम में आती रहो।
हम उम्र भर ढाई आखर
लिखते रहेंगे।
Share this post
One Comment
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.