January 1, 2020
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ- नव वर्ष में कान्हा जी
आप सभी को आंग्ल नूतन वर्ष-2020 की हार्दिक शुभकामनाएँ–
नव वर्ष में कान्हा जी
रहें ना किसी की पलकें प्यासी
रहे ना किसी के घर में उदासी
नव वर्ष में कान्हा जी, ऐसी बंशी मधुर बजाना।
आतंकवाद का भय ना रहे
घोटालों की जय ना रहे
महंगाई का ना हो विस्तार
बेईमानी का हो झट उपचार
नव वर्ष में कान्हा जी
ऐसी बंशी मधुर बजाना।
पलायन से मिले छुटकारा
गरीबी ना हंसे दुबारा
भुखमरी का ना जिक्र हो
इंसा को इंसा की फिक्र हो
नव वर्ष में कान्हा जी, ऐसी बंशी मधुर बजाना।
विपदाओं से छूटे पल्ला
आपदाएँ ना करें हल्ला
घर-घर में खुशी के दीप जलें
बच्चे-बूढ़े सभी खिलें
नव वर्ष में कान्हा जी, ऐसी बंशी मधुर बजाना।
© डॉ. पवनेश ठकुराठी
#वेबसाइट-www.drpawanesh.com
Share this postOne Comment
जय हो