कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ- नव वर्ष में कान्हा जी

आप सभी को आंग्ल नूतन वर्ष-2020 की हार्दिक शुभकामनाएँ

नव वर्ष में कान्हा जी 

 

रहें ना किसी की पलकें प्यासी

रहे ना किसी के घर में उदासी

नव वर्ष में कान्हा जी, ऐसी बंशी मधुर बजाना। 

 

आतंकवाद का भय ना रहे

घोटालों की जय ना रहे

महंगाई का ना हो विस्तार

बेईमानी का हो झट उपचार

नव वर्ष में कान्हा जी

ऐसी बंशी मधुर बजाना। 

 

पलायन से मिले छुटकारा

गरीबी ना हंसे दुबारा

भुखमरी का ना जिक्र हो

इंसा को इंसा की फिक्र हो

नव वर्ष में कान्हा जी, ऐसी बंशी मधुर बजाना। 

 

विपदाओं से छूटे पल्ला

आपदाएँ ना करें हल्ला

घर-घर में खुशी के दीप जलें

बच्चे-बूढ़े सभी खिलें

नव वर्ष में कान्हा जी, ऐसी बंशी मधुर बजाना। 

 

© डॉ. पवनेश ठकुराठी

 #वेबसाइट-www.drpawanesh.com

Share this post
One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!