July 21, 2020
सोमेश्वर घाटी का सौंदर्य ( Beauty of Someshwar Valley )
सोमेश्वर घाटी का सौंदर्य
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोमेश्वर घाटी में इन दिनों धान के पौधे लहलहा रहे हैं। सोमेश्वर कस्बा कोसी और साई दो नदियों के संगम पर स्थित है तथा इसी नाम की एक तहसील का मुख्यालय भी है। सोमेश्वर से होकर बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट तथा कौसानी आदि स्थानों को प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आते जाते हैं। यहां एक ऐतिहासिक शिव मंदिर भी है, जिसे सोमनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है । यह 12 वीं शताब्दी में निर्मित हुआ था।
सोमेश्वर घाटी इन दिनों स्वयं में हरियाली को समेटे हुए है। घाटी के विहंगम दृश्यों को दर्शाने वाली कुछ तस्वीरें प्रस्तुत हैं-