September 3, 2019
मुझे वह चुलबुली लड़की याद आती है
मुझे वह चुलबुली लड़की याद आती है
मुझे स्कूल के दिनों की
चौथे नंबर की बैंच पर बैठने वाली
वह चुलबुली लड़की याद आती है।
उसका हंसना
उसका रोना
पन्ने पलटते हुए उसका
मुड़-मुड़ पीछे देखना
उसका हर अंदाज
उसकी हर बात याद आती है
मुझे वह चुलबुली लड़की याद आती है।
उसका रूठना
उसका मनाना
हौले-हौले चलते हुए उसका
गीत गुनगुनाना
उसका हर भाव
उसकी हर अदा याद आती है
मुझे वह चुलबुली लड़की याद आती है।
उसका लिखना
उसका पढ़ना
सहेली के बैग से उसका
टिफिन चुराना
उसका होने का एहसास
उसकी अमिट दोस्ती याद आती है।
मुझे स्कूल के दिनों की
चौथे नंबर की बैंच पर बैठने वाली
वह चुलबुली लड़की याद आती है।
© Dr Pawanesh
Share this post