बोगनवेलिया (Bougainvillea) के लाल-गुलाबी फूलों से गुलजार हुआ अल्मोड़ा शहर
बोगनवेलिया (Bougainvillea) के लाल-गुलाबी फूलों से गुलजार हुआ अल्मोड़ा शहर
बोगनवेलिया (Bougainvillea)
बोगनवेलिया कांटेदार झाड़ियों वाला एक खूबसूरत फूल है। यह मैग्नोलिओफाइटा विभाग का पौधा है और इसका वैज्ञानिक नाम ‘बौगेनवेलिया’ है। यह एक प्रकार की बेल है, जो सामान्यतया 1 से 12 मीटर तक लंबी होती है। इसकी पत्तियाँ 4 से 13 सेमी० तक लंबी होती हैं और इसके फूल 3 या 6 की पंखुड़ियों के समूह में गुम्फित रहते हैं। इसके फूल सामान्यतः गुलाबी, बैंगनी, लाल, नारंगी आदि रंगों के होते हैं। खिलने के अंतिम समय में इसके फूल कागज की तरह लगने लगते हैं। इसीलिए इसे कागजी फूल भी कहते हैं।
अल्मोड़ा में बोगनवेलिया
इस दिनों बोगनवेलिया अल्मोड़ा के कई स्थानों में अपने पूरे यौवन में खिला हुआ शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। यहाँ का सबसे खूबसूरत बोगनवेलिया है पोस्ट आफिस के समीप और इसके अलावा चौघानपाटा, आर्मी कैंट सड़क आदि स्थानों में भी आप इसे अपनी गुलाबी खूबसूरती बिखेरते देख सकते हैं। देखिए खूबसूरत तस्वीरें-
Share this post
Super bhi ji