कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित हुए रमेश सिंह रावत

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित हुए रमेश सिंह रावत

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसन्धान केन्द्र (यू-सर्क) देहरादून, सूचना एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी विभाग, (उत्तराखण्ड शासन) के द्वारा अध्यापक कान्कलेव -2023 का आयोजन आई.आर..डी.टी. परिसर, निकट सर्वे चौक, देहरदून मे किया गया, जिसमें राजकीय इण्टर कालेज नाई, अल्माेड़ा में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य श्री रमेश सिंह रावत (प्रवक्ता- भूगाेल) के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गये विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों को देखते हुए उत्तराखण्ड के माननीय शिक्षा मंत्री श्री (डा0)धन सिंह रावत द्वारा ‘उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2023‘ प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री श्री (डा0) धन सिंह रावत, माननीय विधायक राजपुर राेड श्री खजानदास एवं यूसर्क की निर्देशक डा0 अनीता रावत सहित समस्त वैज्ञानिक व कर्म चारी उपस्थित थे।

       श्री रमेश सिंह रावत वर्तमान में अल्माेड़ा नगर के समीप गणेश मन्दिर, तल्ला जाेशीखाेला में निवासरत हैं। श्री रमेेश सिंह रावत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय माता एवं पिताजी श्री गंगा सिंह रावत, पत्नी ममता रावत, चाचाजी श्री खीम सिंह रावत, प्राे 0जे0 एस0 रावत, खण्ड शिक्षाधिकारी श्री विनय कुमार एवं मुख्य शिक्षाधिकारी श्री अम्बादत्त बलोदी सहित अपने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को देते हुए आभार प्रकट किया है।

     ज्ञात हो कि श्री रमेेश सिंह रावत अल्माेड़ा जिले के पत्थरकाेट गांव के मूल निवासी हैं, जिन्हाेंने विषम परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करते हुए एस.एस.जे. परिसर अल्माेड़ा से एम.ए.(भूगाेल), बी.एड. एवं एम.एड. की सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं तथा टी.ई.टी. व यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। आप एम.ओ.टी., जी.आई.एस. शिक्षण में एम.टी..एवं के.आर.पी सहित कई काेर्सेज कर चुके हैं। श्री रमेेश सिंह रावत पूर्व में आम्रपाली ग्रुप ऑफ इन्स्टयूट, हल्द्वानी सहित अन्य बी.एड. कालेजों में अध्यापन कार्य कर चुके हैं तथा आपने गो.ब.पन्त राष्ट्रीय हिमालयी विकास संस्थान काेसी कटारमल, अल्माेड़ा एवं एन.आर.डी..एम. एस. सेन्टर, एस.एस.जे. परिसर, अल्माेड़ा में शाेध कार्य किया है।

       श्री रमेेश सिंह रावत ने अनेक राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनारों, संगाेष्ठियों एवं कार्यशालाओं में प्रतिभाग करते हुए अनेक शाेधपत्र प्रकाशित कर चुके हैं। रा.इ.का.नाई, अल्माेड़ा में यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी एवं यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के प्रभारी के रूप में पर्यावरण संरक्षण में आपने उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य किया है। आप यूसर्क के तत्वाधान में रा.इ.का नाई, अल्माेड़ा में जल संरक्षण एवं पर्यावरण से सम्बंधित के जनजागृति हेतु तीन कार्यशालाएं आयोजित कर चुके हैं। वर्तमान में आप रा.इ.का नाई, अल्माेड़ा में प्रभारी प्रधानाचार्य के दायित्व एवं शिक्षण कार्य के साथ ही स्थानीय गैरहिमानी छिरगाड़ नदी जलागम के पुनर्जनन हेतु प्रयासरत हैं। 

Share this post

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!