रा० इ० का० नाई में प्रवेशोत्सव का आयोजन
रा० इ० का० नाई में प्रवेशोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा, रा० इ० का० नाई, वि०खं० ताकुला में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् अंग्रेजी प्रवक्ता सोनिया द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘पढ़े भारत-बढ़े भारत’ का शानदार मंचन किया गया। नाटक सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं द्वारा लोकगीत भी प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया द्वारा सभी अभिभावकों को विद्यालय में अधिक-से-अधिक प्रवेश दिलाने का आग्रह किया और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक श्री अंकित जोशी ने किया।

इस प्रवेशोत्सव में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
इस अवसर पर पीटीए उपाध्यक्ष श्री पूरन सिंह भंडारी, एस एम सी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह नयाल, श्री चंदन सिंह बिष्ट, श्रीमती प्रेमा बिष्ट, सौरभ कुमार, फरीद अहमद, अजरा परवीन, नवल किशोर, सोनम, कामेश कुमार, चंदन सिंह, पवनेश ठकुराठी आदि लोग मौजूद रहे।