कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

राज्य स्थापना दिवस पर दूरदर्शन उत्तराखंड करेगा पहली बार युवा कुमाउनी कवि सम्मेलन का प्रसारण

राज्य स्थापना दिवस पर दूरदर्शन उत्तराखंड करेगा पहली बार युवा कुमाउनी कवि सम्मेलन का प्रसारण

   

       उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को दूरदर्शन उत्तराखंड पहली बार युवा कुमाउनी कवि सम्मेलन का प्रसारण करने जा रहा है। कार्यक्रम सहायक विकास कोटनाला जी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन का प्रसारण 9 नवंबर को शाम 5 बजे डी.डी. उत्तराखंड ( Doordarshan Uttrakhand ) चैनल पर किया जायेगा। 

   ज्ञातव्य हो कि आई. बी. एस. पी. कार्यक्रम प्रमुख डॉ. शुभाष चंद्र थलेड़ी जी के साहित्य और संस्कृति में गहरी अभिरूचि होने के कारण उत्तराखंड की नवीन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल रहा है। इधर पिछले वर्ष से लोकभाषाओं से संबद्ध कार्यक्रमों में तेजी से वृद्धि हुई है। उनके नवीन व सक्रिय प्रयासों से ही क्षेत्रीय भाषाओं को दूरदर्शन के माध्यम से बढ़ावा मिल रहा है। 

   9 नवंबर, 2020 को शाम 5 बजे दूरदर्शन उत्तराखंड से प्रसारित होने वाले युवा कुमाउनी कवि सम्मेलन में उत्तराखंड के 6 युवा कुमाउनी कवि प्रतिभाग कर रहे हैं। ये कवि श्रीमती गीतम भट्ट ( अल्मोड़ा ), कु० कविता फर्तयाल (शहरफाटक), ललित तुलेरा (बागेश्वर), दीपक भाकुनी( सोमेश्वर ), त्रिवेंद्र जोशी ( हल्द्वानी ) और पवनेश ठकुराठी ( पिथौरागढ़ ) हैं। 

डॉ. शुभाष थलेड़ी, विकास कोटनाला व ‘आधारशिला’ संपादक दिवाकर भट्ट के साथ युवा रचनाकार
कवयित्री श्रीमती गीतम भट्ट
कु० कविता फर्तयाल
दीपक भाकुनी
ललित तुलेरा
त्रिवेंद्र जोशी
सामूहिक तस्वीर

विशेष: आपके लिए

         यदि आप भी रचनात्मक लेखन करते हैं तो अपना  बॉयोडाटा दूरदर्शन उत्तराखंड की ई मेल आई डी  [email protected] पर भेज सकते हैं।और हाँ उत्तराखंड के साहित्य, संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों के लिए डीडी उत्तराखंड (DD Uttarakhand ) चैनल  देखना ना भूलिए। यह चैनल यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है।

Share this post

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!