June 25, 2022
डॉ. पवनेश की शोधपरक पुस्तक: मानसरोवर के नारी पात्र
मानसरोवर के नारी पात्र
डॉ. पवनेश की ‘मानसरोवर के नारी पात्र’ पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2014 में अल्मोड़ा किताब घर, अल्मोड़ा से हुआ। इस पुस्तक में कथाकार प्रेमचंद के 8 भागों में प्रकाशित ‘मानसरोवर’ कहानी संग्रह की कुल 203 कहानियों के नारी चरित्रों को सूचीबद्ध किया गया है। पुस्तक प्रेमचंद के शोधार्थियों हेतु उपयोगी है। डॉ. पवनेश के अनुसार, प्रेमचंद के उपन्यासों की तरह इनकी कहानियों के नारी चरित्र भी भारतीय परंपरा और मूल्यों की संवाहक हैं।
किताब का नाम- मानसरोवर के नारी पात्र
विधा- शोध
रचनाकार- पवनेश ठकुराठी
प्रकाशक- अल्मोड़ा किताब घर, अल्मोड़ा
प्रकाशन वर्ष- 2014
मूल्य- 40 ₹
Share this post