March 24, 2020
कोरोना मतलब ‘कोई रोड पर ना निकले’- जानिए मोदी जी के आज के संबोधन की खास बातें
मोदी जी के आज रात्रि 8 बजे के संबोधन की खास बातें
1. प्रत्येक नागरिक को बचाना मेरी और भारत सरकार की प्राथमिकता।
2. आज रात ( 24 मार्च, 2020 )12 बजे से 21 दिन तक पूरा देश लाकडाउन।
3. 21 दिन नहीं संभले तो, देश 21 साल पछे चला जाएगा।
4. लॉकडाउन जनता के भविष्य के लिए बेहद जरूरी।
5. लोग किसी भी कीमत पर घर के बाहर न निकलें।
6. लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, दूध, सब्जी और दवाई की दुकान जैसी सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।
7.अंधविश्वास और अफवाहों से दूर रहें।
8. कोरोना मतलब- कोई रोड पर ना निकले।
को- कोई
रो- रोड पर
ना- ना निकले।