कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

कोरोना मतलब ‘कोई रोड पर ना निकले’- जानिए मोदी जी के आज के संबोधन की खास बातें

मोदी जी के आज रात्रि 8 बजे के संबोधन की खास बातें

1. प्रत्येक नागरिक को बचाना मेरी और भारत सरकार की प्राथमिकता। 
2. आज रात ( 24 मार्च, 2020 )12 बजे से 21 दिन तक पूरा देश लाकडाउन। 
3. 21 दिन नहीं संभले तो, देश 21 साल पछे चला जाएगा। 
4. लॉकडाउन जनता के भविष्य के लिए बेहद जरूरी। 
5. लोग किसी भी कीमत पर घर के बाहर न निकलें। 
6. लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, दूध, सब्जी और दवाई की दुकान जैसी सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। 
7.अंधविश्वास और अफवाहों से दूर रहें।

8. कोरोना मतलब- कोई रोड पर ना निकले। 

को- कोई
रो- रोड पर
ना- ना निकले। 

9. सोशल डिस्टेंसिंग ( सामाजिक दूरी ) कोरोना से बचने का एकमात्र विकल्प। 
10. कोरोना को रोकने के लिए उसके संक्रमण को रोकना होगा। 
11. घर पर रहें। सामाजिक दूरी बनाये रखें अन्यथा देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 
12. केंद्र और राज्य सरकारों की पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं हैं। 
13. कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, आइसोलेशन बेड्स, ICU बेड्स, वेंटिलेटर्स और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।
14. कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।
15. सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में वृद्धि। 
16. डॉक्टर्स, नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पेथोलोजिस्ट आदि के परिश्रम पर विचार कीजिए। 
17. संयमपूर्वक कार्य करने का समय है। 

     इसलिए मित्रों हर हाल में घर के भीतर रहिये। राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन कीजिए। इस महामारी से बचने के यही उपाय हैं। 

Share this post

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!