72वें गणतंत्र दिवस के लिए उत्तराखंड की झांकी है तैयार
राजपथ पर कल यूँ दिखाई देगा उत्तराखंड का सौंदर्य-
72वें गणतंत्र दिवस के लिए उत्तराखंड की झांकी है तैयार
कल संपूर्ण देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए उत्साहित है। कोरोना महामारी के कारण इस बार राजपथ पर आयोजित परेड में कोई मुख्य अतिथि ( चीफ गेस्ट) नहीं होगा। देश के 50 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस मौके पर कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल 17 राज्यों की झांकियां शामिल की गई हैं। इन 17 राज्यों की झांकियों में उत्तराखंड की झांकी भी शामिल है।
उत्तराखंड से 12 लोक कलाकार गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकी में शामिल हो रहे हैं। हल्द्वानी से आंचल लोककला केंद्र के कलाकार झांकी में अपना प्रदर्शन करने के दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बार राजपथ पर उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित होने वाली झांकी का नाम ‘केदारखंड‘ रखा गया है। झांकी में बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम के अलावा राज्य पशु कस्तूरी मृग, राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी दर्शाये गए हैं।
इनके अलावा झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी को दर्शाया गया है। साथ में केदानाथ धाम में यात्रियों को यात्रा करते हुए एवं श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन दर्शाया गया है। मंदिर के ठीक पीछे विशालकाय दिव्य शिला को भी दर्शाया गया है। झांकी के साथ लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। देखिए कुछ तस्वीरें-