कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

रा० इ० का० नाई में होगी एकदिवसीय विज्ञान कार्यशाला

रा० इ० का० नाई में होगी एकदिवसीय विज्ञान कार्यशाला

* कार्यशाला का विषय- दैनिक अनुप्रयोगों से संबंधित क्रियाशील वैज्ञानिक प्रतिमानों का निर्माण 
* आयोजक- उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), देहरादून। 
* आयोजन स्थल- रा० इ० का० नाई (अल्मोड़ा)


* विशिष्ट अतिथि- डॉ० नंदन सिंह बिष्ट, कुलसचिव, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा। 
* मुख्य अतिथि- विनय कुमार आर्या (खंड शिक्षाधिकारी, ताकुला) 
* विशिष्ट वक्ता- इंजी० रवींद्रनाथ पाठक, असिस्टेंट प्रोफेसर-कंप्यूटर विज्ञान, सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा।


* विद्यार्थी करेंगे वैज्ञानिक प्रतिमानों (मॉडलों) का निर्माण।
* सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत। 

अल्मोड़ा, रा० इ० का० नाई में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, देहरादून तत्वावधान में कल दि० 31 जनवरी को ‘दैनिक अनुप्रयोगों से संबंधित क्रियाशील वैज्ञानिक प्रतिमानों का निर्माण’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इसी संदर्भ में विद्यालय में एक बैठक आहूत की गई। इस कार्यशाला में रा० इ० का० भकूना, रा० क० इ० का० सारकोट, रा० इ० का० सुनौली, रा० इ० का० गणनाथ, श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियालगाँव आदि विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे और विज्ञान संबंधी प्रयोग करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। 

  कार्यशाला के मुख्य अतिथि ताकुला के खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या, विशिष्ट अतिथि डॉ० नंदन सिंह बिष्ट, कुलसचिव, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा रहेंगे और मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर विज्ञान, सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे एवं उन्हें क्रियाशील वैज्ञानिक प्रतिमानों के निर्माण में मार्गदर्शन करेंगे। 

   बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह रावत, कार्यशाला संयोजक अंकित जोशी, मीडिया प्रभारी डॉ० पवनेश ठकुराठी, ग्राम प्रधान नाई नंदन सिंह नयाल, एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नयाल, पीटीए अध्यक्ष पूरन सिंह भंडारी, फरीद अहमद, सोनम देवी, अजरा परवीन, डॉ० विनोद कुमार, विनीता आर्या, भूपेंद्र सिंह नयाल, कामेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Share this post

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!