कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

पिथौरागढ़ का सातूं-आठूं लोकपर्व: देखिए खूबसूरत तस्वीरें

पिथौरागढ़ का सातूं-आठूं लोकपर्व

   पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में सातूं-आठूं महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सातूं-आठूं भगवान शिव और पार्वती (गौरा- महेश्वर) को बेटी और जमाई के रूप में विवाह बंधन में बांधने का पर्व है। इस पर्व के दौरान गौरा और महेश के विवाह की रस्में निभाई जाती हैं और बेटी व दामाद की पूजा-अर्चना भी की जाती है। इस अवसर पर विवाहित महिलाएं हाथ में पीले धागे युक्त डोर और गले में लाल धागे युक्त दुबड़े कहे जाने वाले खास धागे धारण कर अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि की कामनाओं के साथ गौरा-महेश की गाथा गाते हुए उपासना करती हैं। इस दौरान महिलाओं द्वारा बनाई गई गौरा-महेश्वर की प्रतिमाएँ विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। देखिए खूबसूरत तस्वीरें- 

समस्त तस्वीरें: साभार सोशल मीडिया। 

Share this post
One Comment

Leave a Reply to Mahendra Thakurathi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!