सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह-2021
अल्मोड़ा, रा० इ० का० नाई ( अल्मोड़ा ) में 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह का सादगीपूर्ण आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में प्रभातफेरी निकाली गई और प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक बालम सिंह बिष्ट ‘ताऊ जी’ और विशिष्ट अतिथि पुष्कर सिंह नयाल ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का विद्यालय परिवार द्वारा अलंकरण कर स्वागत किया गया। ताऊ जी ने अपने संबोधन में सैनिकों के योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम में भूगोल प्रवक्ता रमेश सिंह रावत, अर्थशास्त्र प्रवक्ता गणेश चंद्र शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और गणतंत्र दिवस व भारतीय संविधान के विषय में जानकारी प्रदान की। हिंदी प्रवक्ता डॉ. पवनेश ने छात्र-छात्राओं के आग्रह पर वीर रस व हास्य रस की कविता सुनाई।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सुमित कुमार ( कक्षा-10), कु० पूजा ( कक्षा-12), कु० महिमा ( कक्षा-12) के भाषण कला की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक अंकित जोशी ने किया। समारोह में अंग्रेजी प्रवक्ता सुश्री सोनिया, सहा० अ० फरीद अहमद, नवल किशोर देवली, सौरभ कुमार, सुश्री सोनम, सुश्री अजरा परवीन, अमजद अहमद, प्रताप सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह नयाल, चंदन सिंह बिष्ट, कामेश कुमार, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share this post
So nice sir