संकुल स्तरीय आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में जी० आई० सी० नाई का दबदबा
संकुल स्तरीय आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में जी० आई० सी० नाई का दबदबा
गांधी व शास्त्री जयन्ती 2 अक्टूबर 2020 के शुभ अवसर पर आयोजित डोटियालगाँव की संकुल स्तरीय Online क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर पर रा० इ० का० नाई के 4 विद्यार्थियों ने टाप 5 में स्थान प्राप्त किया है। प्रथम स्थान प्राप्त उमेश भंडारी ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ये विद्यार्थी हैं-
1. उमेश भंडारी ( कक्षा-8, प्रथम स्थान )
2. विमला अल्मिया ( कक्षा-7, द्वितीय स्थान )
3. खुश्बू बिष्ट ( कक्षा-7, द्वितीय स्थान )
4. रवींद्र भंडारी ( कक्षा-8, द्वितीय स्थान )
Online क्विज प्रतियोगिता का परिणाम
*उच्च प्राथमिक स्तर* पर विजयी प्रतिभागियों की सूची उनके नाम,कक्षा,विद्यालय और प्राप्त अंक-
*🥇Umesh Bhandari* –8th 🥇G.I.C. Nai {100}
*🥈Geeta Lohani* –6th, G.G.I.C. Sarkot {95}
*🥈 Bimla Almiya* –7th, G.I.C.Nai {95}
*🥈Khushbu Bisht* — 7th, G.I.C.Nai {95}
*🥈Ravindra Bhandari*–8th, G.I.C. Nai {95}
सभी विजयी प्रतिभागियों को ढेर सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को भी ढ़ेर सारी बधाई।
*प्रतियोगिता संयोजक* –
श्री भुवन सिराड़ी (संकुल प्रभारी)
रमेश महरा (स.अ.) रा. प्रा.वि. ढौल
*मार्गदर्शक*- श्री सुरेश चंद्र आर्या
उप शिक्षा अधिकारी -ताकुला (अल्मोड़ा)
Share this post