February 20, 2022
शोध पुस्तक: जयशंकर प्रसाद की कहानियों के नारी पात्र
जयशंकर प्रसाद की कहानियों के नारी पात्र
‘जयशंकर प्रसाद की कहानियों के नारी पात्र’ पुस्तक वर्ष 2014 में अल्मोड़ा किताब घर, अल्मोड़ा से प्रकाशित हुई है। इस पुस्तक में लेखक डॉ. पवनेश द्वारा कथाकार जयशंकर प्रसाद की कुल 70 कहानियों के नारी पात्रों को सूचीबद्ध किया गया है। पुस्तक प्रसाद के शोधार्थियों हेतु उपयोगी है।
डॉ. पवनेश के अनुसार, जयशंकर प्रसाद की कुल 70 कहानियों में से तेरह कहानियाँ ऐसी हैं, जिनका नामकरण प्रसाद ने अपनी कथा नायिका के नाम पर किया है।
किताब का नाम- जयशंकर प्रसाद की कहानियों के नारी पात्र
विधा- शोध
रचनाकार- पवनेश ठकुराठी
प्रकाशक- अल्मोड़ा किताब घर, अल्मोड़ा।
प्रकाशन वर्ष- 2014
मूल्य- 20 ₹
Share this post