कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

महिलाएँ गौरा शक्ति ऐप का प्रयोग करें- धरम सिंह

महिलाएँ गौरा शक्ति ऐप का प्रयोग करें- धरम सिंह

🎥जीआईसी नाई में हुआ नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम कार्यक्रम

अल्मोड़ा, महिलाएँ गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से घरेलू हिंसा की सूचना पुलिस को दें। साइबर क्राइम की समस्या आने पर आधे घंटे के भीतर सूचना टोल फ्री नंबर 1030 पर पुलिस को दें। यह जानकारी ताकुला चौकी प्रभारी धरम सिंह ने रा० इ० का० नाई में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को दी। 

 

       रा० इ० का० नाई के सांस्कृतिक सभागार में आयोजित नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में ताकुला चौकी प्रभारी श्री धरम सिंह छात्र-छात्राओं को विविध जानकारियां दीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, ‘गौरा शक्ति’ App, पुलिस सहायता नंबर 112 आदि के विषय में विस्तार से बताया। 

          उपर्युक्त के अलावा विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम और पुस्तक वितरण कार्यक्रम का भी सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

    कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित प्रधानाचार्य रमेश सिंह रावत, शिक्षक व संचालनकर्ता अंकित जोशी, गणेश चंद्र शर्मा, पवनेश ठकुराठी, विनोद कुमार, फरीद अहमद, अजरा परवीन, सोनम देवी, नेहा धुरकोटिया, भगवती देवी, कमला देवी, चंदन बिष्ट, कामेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 

Share this post

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!