निबंध में पूजा, कविता में सिमरन और नारा लेखन में प्रिया ने पाया प्रथम स्थान
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
अल्मोड़ा, रा० इ० का० नाई ( अल्मोड़ा ) के विद्यालय परिसर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह, 2020 के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, कविता और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निम्न विद्यार्थियों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया-
1. निबंध प्रतियोगिता
प्रथम- कु० पूजा बिष्ट ( कक्षा-12 )
द्वितीय- कु० महिमा ( कक्षा-12)
तृतीय- कु० अंजली (कक्षा-12)
2. कविता प्रतियोगिता
प्रथम- कु० सिमरन नयाल ( कक्षा-10 )
द्वितीय- अभिषेक कुमार ( कक्षा-12)
तृतीय- विवेक सिंह भंडारी ( कक्षा-12)
3. नारा प्रतियोगिता
प्रथम- कु० प्रिया नयाल ( कक्षा-10)
द्वितीय- कु० हिमानी नयाल ( कक्षा-10)
तृतीय- हिमांशु सिंह बिष्ट (कक्षा-10)
सभी प्रतियोगिताओं के विषय उर्जा संरक्षण पर केंद्रित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया, गणेश चंद्र शर्मा, सोनिया कोहली, फरीद अहमद, सोनम आर्या, प्रताप सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह नयाल, चंदन सिंह बिष्ट, कामेश कुमार आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।