February 15, 2020
निबंध प्रतियोगिता में महिमा को द्वितीय स्थान
निबंध प्रतियोगिता में महिमा को द्वितीय स्थान
अल्मोड़ा, लोक प्रबंध विकास संस्था सुनोली द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में रा० इ० का० नाई की कक्षा 11 की छात्रा कु० महिमा को सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व पिछले वर्ष विद्यालय की इसी कक्षा की छात्रा कु० पूजा को भी यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। विद्यालय परिवार व स्थानीय लोगों ने कु० महिमा को इस हेतु हार्दिक बधाई दी है।
One Comment
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂