दीपिका, कनिका, हिमानी रहे स्वरचित कविता प्रतियोगिता के विजेता
दीपिका, कनिका, हिमानी रहे स्वरचित कविता प्रतियोगिता के विजेता
*भारत ज्ञान विज्ञान समिति ताकुला ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
अल्मोड़ा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति ताकुला की ब्लॉक इकाई ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रा० इ० का० नाई के विद्यालय सभागार में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समिति के अध्यक्ष डॉ० पवनेश ठकुराठी ने वैज्ञानिक डॉ० सीवी रमन को याद करते हुए कहा कि यह समिति का पहला आयोजन है और इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। विज्ञान शिक्षक अंकित जोशी ने छात्र-छात्राओं को उदाहरण देकर दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा विकासखंड स्तरीय स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कविता प्रतियोगिता में रा० इ० का० नाई की दीपिका भंडारी (कक्षा- 11) ने प्रथम, रा० क० उ० माध्यमिक विद्यालय चनौदा की कनिका जोशी (कक्षा- 10) ने द्वितीय और अ०उ०रा०इंटर कालेज सलौंज की हिमानी भंडारी (कक्षा- 11) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में समिति के सचिव गणेश चंद्र शर्मा, दीपक बिष्ट, भूपेंद्र सिंह नयाल, आंचल नयाल, डौली भंडारी आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Share this post