घुघुति बासूती ( Ghughuti Basuti )- Editor Hem Pant
घुघुती बासूती ( भाग-1) : बच्चों के लिए उपयोगी बाल गीतों की पुस्तक
घुघुती बासूती ( भाग-1) पुस्तक की पीडीएफ (PDF) यहाँ से डाउनलोड कीजिए-
पुस्तक के विषय में-

घुघुती बासूती (भाग-1)
‘घुघूती बसुती’ (भाग-1) कुमाउनी बाल गीतों का एक संकलन है, जिसका संपादन हेम पंत ने किया है। इस पुस्तक को तैयार करने का उनका उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक बाल गीतों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना है। पुस्तक का डिजाइन विनोद सिंह गड़िया ने बनाया है। 34 पृष्ठों की इस रंगीन पुस्तक में कुल 28 कुमाउनी बालगीत, 14 पहेलियाँ व 01 आशीर्वचन गीत संकलित है। 28 बाल गीतों को भी संपादक ने 04 भागों में बांटा है यानि कि पुस्तक में कुल 07 लोरी गीत, 3 पर्वत गीत, 14 क्रीड़ा गीत, 04 पढ़ाई लिखाई गीत संकलित हैं। पुस्तक बच्चों के लिए अत्यधिक उपयोगी व पठनीय है।
संपादक के विषय मेंं-
हेम पंत: संक्षिप्त परिचय
‘घुघुती बासूति’ कुमाउनी लोकगीतों का संपादन हेम पंत ने किया है। हेम पंत मृदुभाषी, मिलनसार, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोकसंस्कृतिकर्मी व लेखक हैं, जो मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के भड़कटिया गांव निवासी हैं। वे वर्तमान में ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक एम. एन. सी. कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant manager) के पद पर कार्यरत हैं। हेम पंत रुद्रपुर में क्रिएटिव उत्तराखंड से भी जुड़े हुए हैं। उत्तराखंडी समाज, संस्कृति व सरोकारों से उन्हें बेहद लगाव है। हेम पंत इससे पहले 250 न्योली गीतों का संकलन भी तैयार कर चुके हैं। सोसल मीडिया व विभिन्न संचार माध्यमों में उनके इन प्रयासों की सराहना की जा रही है।
यहाँ पढ़िए पूरी पुस्तक-
Please wait while flipbook is loading. For more related info, FAQs and issues please refer to DearFlip WordPress Flipbook Plugin Help documentation.
वाह बहुत बेहतरीन प्रयास किया गया है बड़े भाई श्रीमान हेम दा द्वारा।
अपनी संस्कृति को जानने समझने और संवारने के जो सुअवसर इस पत्रिका में किए गए हैं वो अकल्पनीय और बेहतरीन हैं।
पुनः आपके प्रयासों को नमन।💐💐🙏🙏