गांधी और शास्त्री जयंती, 2019
जी० आई० सी० नाई में गाँधी जयंती और शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
अल्मोड़ा, आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2019 को जी० आई० सी० नाई के विद्यालय सभागार में गांधी व शास्त्री जयंती समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की उदीयमान स्टेज एंकर व शोधार्थी श्रीमती गीतम भट्ट ने छात्र-छात्राओं को जीवन में नशे से दूर रहने का आग्रह किया और जीवन में स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा दी। इससे पूर्व छात्राओं ने विद्यालय में रैली निकाली और प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया जी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार पांडे, रमेश सिंह रावत, सोनिया कोहली, अंकित जोशी ने छात्र-छात्राओं को गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन और व्यक्तित्व से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। गणेश चंद्र शर्मा ने ‘रघुपति राघव राजाराम’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी ओर पवनेश ठकुराठी ने हास्य कविता सुनाकर छात्र-छात्राओं को आनंदित किया।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। नाटक ‘आज के युग में गाँधी’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नृसिंह बाजो और वंदेमातरम् समूह नृत्यों को भी सराहा गया। ‘खुश्बू’ का भाषण और ‘विमला’ की कविता भी पसंद की गई। इस मौके पर फरीद अहमद, सोनम देवी, नवल किशोर देवली, अजरा परवीन, सौरभ कुमार, भूपेंद्र नयाल आदि समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित जोशी ने किया।
 खास बात यह रही कि इस अवसर पर विद्यालय के ही शिक्षक गणेश चंद शर्मा का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। सभी ने शर्मा जी को जन्मदिन की अनेकानेक बधाइयाँ दीं और उनके सुखमय जीवन की कामना की।
Share this post
Supper pawanesh sir