कुंदन सिंह बिष्ट जी का विदाई समारोह-03 फरवरी, 2020
कुंदन सिंह बिष्ट जी का विदाई समारोह
आज हमारे विद्यालय रा० इ० का० नाई में विद्यालय के कर्मचारी श्री कुंदन सिंह बिष्ट जी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने कुंदन सिंह बिष्ट जी के साथ बिताये पलों को याद किया और सभी ने श्री बिपातलीबगड़के सहज, सरल स्वभाव की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार कठेरिया जी, इंद्रेश कुमार पांडे, प्रताप सिंह बिष्ट, नवल किशोर, कुछ अजरा परवीन, गणेश चंद्र शर्मा, कु० सोनिया, कु० सोनम, सौरभ कुमार, चंदन बिष्ट, तारा सिंह आदि समेत समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनके स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह रावत व संयोजन पवनेश ठकुराठी ने किया। इस अवसर पर हिंदी शिक्षक पवन सर ने निम्न कविता के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं-
*कुंदन बिष्ट जी को शुभकामनाएँ*
जो पैदल दौड़ते आये
पातलीबगड़ की धार से
गाड़ी मिलने पर जो आये
अल्मिया जी की कार से
आकर अपनी सेवाओं से
विद्यालय की शान बढ़ाई
जिनके आश्रय में की बच्चों ने
बड़े आराम से पढ़ाई
जो कन्हैया जैसे सखा हैं
श्री प्रताप बिष्ट जी के
जो भ्राता हैं युधिष्ठिर जैसे
श्री चंदन बिष्ट जी के
ऐसे अनौखे मनुज
जिनकी अदाएं हैं न्यारी
ऐसे अनौखे मनुज
जिन्हें चुप्पी है प्यारी
ऐसे सहज, सरल
मंद-मंद मुस्कान वाले
जो बैठे हैं यहीं पर
गोल टोपी डाले
ऐसे कुंदन जी को
हमारी शुभकामनाएँ हैं
आप सदा खुश रहें
हमारी यही दुआएँ हैं।।
*कार्यक्रम की झलकियाँ*
***
Share this post