August 12, 2024
रा० इ० कॉ० नाई के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए मेधावी विद्यार्थी
रा० इ० कॉ० नाई के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए मेधावी विद्यार्थी अल्मोड़ा, एक साधारण विद्यार्थी भी जीवन में असाधारण सफलता प्राप्त कर सकता है। इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए। यह बात डॉ० विपिन चंद्र पुजारी ने रा० इ० कॉ० नाई में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।