September 17, 2019
मेरा गाँव
मेरा गाँव पंछी गा रहे हैं शाखों पर शबनम नाच रही है पत्तों पर भंवरे मस्त हैं फूलों पर तितलियाँ झूल रही हैं झूलों पर डाकिया ले जा रहा है पत्र कच्ची पुलिया पर चलकर नदी के उस पार बारात गुजर रही है सरसों के खेतों से होकर गूंज रही है