November 12, 2019
अल्मोड़ा से जागेश्वर, लखु-उड्यार और चितई गोलू मंदिर भ्रमण
अल्मोड़ा से जागेश्वर, लखु-उड्यार और चितई गोलू मंदिर भ्रमण आज प्रातः 8 बजे हम लोग इंद्रेश कुमार पांडे सर के नेतृत्व में कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों के साथ शैक्षिक भ्रमण पर निकल पड़े। जी. आई. सी. नाई से अल्मोड़ा होते हुए हम लोग लगभग दोपहर 12 बजे जागेश्वर पहुंचे।