July 23, 2021
उत्तराखंड में लागू हो भू कानून- कह रहें हैं युवा रचनाकार
उत्तराखंड में लागू हो भू कानून- कह रहें हैं युवा कुमाउनी रचनाकार उत्तराखंड में भू-कानून यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि किसी भी क्षेत्र पर पहला हक वहाँ की जनता का है। भू-कानून लागू होने से ही यहाँ की जनता को उनका हक मिल पायेगा। ऐसा मानना है यहाँ के युवाओं का।