मेरा गाँव पंछी गा रहे हैं शाखों पर शबनम नाच रही है पत्तों पर भंवरे मस्त हैं फूलों पर तितलियाँ झूल रही हैं झूलों पर डाकिया ले जा रहा है पत्र कच्ची पुलिया पर चलकर नदी के उस पार बारात गुजर रही है सरसों के खेतों से होकर गूंज रही है
पहाड़ की नारी पहाड़ पर पग धरते-धरते पहाड़ पर रंग भरते-भरते पहाड़-पहाड़ करते-करते पहाड़ की नारी पहाड़ पर रहते-रहते पहाड़ को सहते-सहते पहाड़-पहाड़ कहते-कहते पहाड़ की नारी पहाड़ पर नमक बोते-बोते पहाड़ पर पलक धोते-धोते पहाड़-पहाड़ ढोते-ढोते पहाड़ की नारी पहाड़ पर हंसते-रोते पहाड़ को खोते पाते पहाड़-पहाड़ होते-होते पहाड़ की नारी पहाड़ हो ही