कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

युवा महोत्सव में पिथौरागढ़ के लोक कलाकारों ने बांधा समां

युवा महोत्सव में पिथौरागढ़ के लोक कलाकारों ने बांधा समां

     देहरादून, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में 1 जनवरी से 5 जनवरी तक चले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पिथौरागढ़ जनपद के प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। यहाँ निदेशालय में चले महोत्सव में पिथौरागढ़ के युवाओं ने लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी वादन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अनेक युवाओं ने द्वितीय व तृतीय स्थान भी हासिल किए। पिथौरागढ़ के छलिया दल की तो संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण आर. सी. डिमरी व निदेशक, युवा कल्याण गिरधारी सिंह रावत ने भी अत्यधिक प्रशंसा की। 

       जनपद के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से शहर को संस्कृतिमय बना दिया था। लोकगीत में कलाकारों ने ‘पहाड़ जनम मेरो क्या भल लागछ’ गीत गाकर शमां बांधा तो वहीं, छलिया नृतक दल ने भी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। निदेशक महोदय ने बताया कि विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इन कलाकारों की प्रस्तुति को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु प्रेषित किया जाएगा। विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले जनपद के कलाकार निम्न रहे-

1. लोकगीत-

दल का नाम- माँ शारदे सांस्कृतिक समिति, नैकना

कलाकार- दीपिका, राजेश, प्रीति, रवि, उर्मिला, शशि, हैरी, निशा, नितेश, दिनेश, अशोक, प्रशांत। 

2. लोकनृत्य- 

दल का नाम- सौनपट्टी छलिया दल, क्वीतड़

कलाकार- दीपक मेहरा, प्रकाश राम, ललित कुमार, मनोज मेहरा, सुमित मेहरा, रोहित राम, किरन कुमार, जसवंत राम, भरत राम, हरीश राम, जगत राम, तुषार पंत, कमल कुमार।

3. बांसुरी वादन- प्रियांशु कापड़ी

4. भाषण- मोहित चंद्र उप्रेती।

     हम प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। 

Share this post
One Comment

Leave a Reply to Krishnesa Thakurathi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!