कठिन नहीं कोई भी काम, हर काम संभव है। मुश्किल लगे जो मुकाम, वह मुकाम संभव है - डॉ. पवनेश।

रा० इ० कॉ० नाई के समर कैंप में विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

रा० इ० कॉ० नाई के समर कैंप में विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

 अल्मोड़ा, पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। इसीलिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना और उसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात रा० इ० कॉ० नाई में आयोजित समर कैंप के समापन कार्यक्रम में नोडल अधिकारी और संदर्भदाता डॉ. पवनेश ठकुराठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। 

          विद्यालय में आयोजित संस्कृत भाषा के समर कैंप के अंतिम दिन प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी ने पर्यावरण के महत्व के विषय में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को जानकारी दी। मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नयाल ने भी विद्यार्थियों से अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में कहानी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं ने कहानी पाठ किया। 

       समापन अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व नोडल प्रभारी द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके बाद विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और पर्यावरण केंद्रित कहानी लेखन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कु० खुशबू बिष्ट (कक्षा-12) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में गौरव नयाल (कक्षा-6) प्रथम स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में कु० प्रिया भंडारी (कक्षा-8) प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि कु० आस्था भंडारी (कक्षा- 6) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

         इस दौरान पंकज सिंह देवड़ी, गोविंद सिंह बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट, नीरज नयाल, डौली भंडारी, शिवानी भंडारी, ज्योति अल्मिया, आरती आर्या, तनुजा आर्या, प्रवीन सिंह बिष्ट, पूजा भंडारी, निशा आर्या आदि समेत समर कैंप के अनेक प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

Share this post

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!