रा० इ० कॉ० नाई के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए मेधावी विद्यार्थी
रा० इ० कॉ० नाई के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए मेधावी विद्यार्थी
अल्मोड़ा, एक साधारण विद्यार्थी भी जीवन में असाधारण सफलता प्राप्त कर सकता है। इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए। यह बात डॉ० विपिन चंद्र पुजारी ने रा० इ० कॉ० नाई में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी और मुख्य अतिथि डॉ० विपिन चंद्र पुजारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, रा० स्ना० महा० सोमेश्वर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात डॉ० पवनेश ठकुराठी द्वारा रचित विद्यालय गीत ‘हिमालय की गोदी में बसा है विद्यालय हमारा’ और विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘मोनाल’ का लोकार्पण किया गया।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डॉ० विपिन चंद्र पुजारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन लोगों ने भी जीवन में सफलता प्राप्त की, उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में कठोर परिश्रम और संघर्ष किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अब्राहम लिंकन, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी और स्वयं के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों को सुनाये।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विद्यालय में पहली बार वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करना और विद्यालय के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करना है।
वार्षिकोत्सव में रिया बिष्ट, मानसी नयाल, करन सिंह, तनुजा आर्या, दीपिका भंडारी, सुषमा आर्या, खुशबू बिष्ट, कृतिका बिष्ट, मानसी बिष्ट, रक्षित नयाल, दिशा बिष्ट, प्रिया भंडारी आदि समेत कक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले कुल 24 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा 12वीं में हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए कु० निशा भंडारी, कु० वंदना भंडारी, कु० सलोनी को मोहन सिंह कमला देवी स्मृति राष्ट्रभाषा पुरस्कार से और संजना भंडारी, हर्षित नयाल, दीपक भंडारी व रितेश कुमार सहित कुल 20 विद्यार्थियों को मोहन सिंह कमला देवी स्मृति प्रतिभा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव का संचालन अंकित जोशी ने किया। इस अवसर पर गणेश चंद्र शर्मा, स्वयंदीप सिंह, विनीता आर्या, सोनम आर्या, निखिल बिष्ट, कामेश कुमार, चंदन बिष्ट, प्रेमा बिष्ट आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share this post