नाई के विद्यार्थियों ने किया सूर्य मंदिर और मानसखंड विज्ञान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण
जीआईसी नाई के विद्यार्थियों ने किया सूर्य मंदिर और मानसखंड विज्ञान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण
अल्मोड़ा, रा० इ० का० नाई के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने सूर्य मंदिर, कटारमल और मानसखंड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा का शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम कटारमल सूर्य मंदिर के ऐतिहासिक-धार्मिक महत्व को जाना।
मंदिर के बाद सभी विद्यार्थी स्यालीधार स्थित मानसखंड विज्ञान केंद्र गये। यहाँ विद्यार्थियों ने विज्ञान पार्क व आभासी अंतरिक्ष स्थल का भ्रमण किया। साइंस पार्क में विद्यार्थियों ने उर्जा गेंद, संवेग अंतरण, क्यूरी बिंदु, गहरा कुआं, पाइथागोरस प्रमेय, परवलय, असंभव मिश्रण, दर्पण, उर्ध्वगामी शंकु, अधिकायांतरण, मानव की शारीरिक संरचना, पारंपरिक चिकित्सा, आयुर्वेद, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, कोरल रीफ आदि से संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं।
आभासी अंतरिक्ष स्थल के भीतर तारामंडल, ग्रहों, उपग्रहों आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थियों के लिए एकदम नया और रोचक अनुभव रहा। विद्यार्थियों के साथ भ्रमण दल का नेतृत्व प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी, गणेश चंद्र शर्मा, अंकित जोशी, अर्पण साह, अजरा परवीन, फरीद अहमद ने किया।
Share this post