जी० आई० सी० नाई में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
जी० आई० सी० नाई में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
अल्मोड़ा, रा०इ० कॉ० नाई में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि नायब सूबेदार श्री मोहन सिंह भंडारी और विशिष्ट अतिथि हवलदार गुलाब सिंह बिष्ट रहेंगे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा लिखित जीवनियों के संकलन ‘मेरे गाँव के फौजी’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।
समारोह में सैन्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु श्री मोहन सिंह भंडारी को प्रथम ‘प्रधानाचार्य विभूषण सम्मान’, श्री गुलाब सिंह बिष्ट को ‘प्रधानाचार्य भूषण सम्मान’ और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान हेतु नाई के ग्राम प्रधान श्री नंदन सिंह नयाल को ‘प्रधानाचार्य श्री सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि विद्यालय में पहली बार क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित कर उनके योगदान को स्मरण करने की पहल विद्यालय के प्र० प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश द्वारा की गई है।
समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। देशभक्ति नाटक, देशभक्ति गीत, नृत्य, कुमाउनी लोकनृत्य, नेपाली लोकनृत्य, भाषण, कविताएँ, कन्नड़, अंग्रेजी, गढ़वाली समूहगान आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
ध्वजारोहण प्रात: 9 बजे किया जाएगा। विद्यालय के प्र० प्रधानाचार्य ने क्षेत्र के लोगों व अभिभावकों से अपील की है कि समारोह में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर सहयोग प्रदान करें।
Share this post