‘फूलदेई’ बाल पत्रिका का हुआ लोकार्पण
फूलदेई बाल पत्रिका का हुआ लोकार्पण
अल्मोड़ा, फूलदेई पत्रिका विद्यार्थियों की रचनात्मकता को सामने लाने वाली पत्रिका है। पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थियों के भाषाई कौशल का विकास होगा। यह बात रा० इ० कॉ० नाई के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी ने कॉलेज के विद्यालय सभागार में आयोजित प्रवेशोत्सव व लोकार्पण कार्यक्रम में कही।
इससे पूर्व कार्यक्रम में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा स्वागत, सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रिका के संपादक व प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी ने बताया कि फूलदेई विद्यालय की हस्तलिखित बाल पत्रिका है, जिसके अब तक 20 अंक सामने आ चुके हैं। पत्रिका के आवरण पृष्ठ को बच्चों द्वारा ही तैयार किया जाता है और इसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की रचनाएँ संकलित की जाती हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंकित जोशी ने कहा कि प्रवेशोत्सव के माध्यम से बच्चों में विद्यालय के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और उनकी अध्ययन में रूचि बढ़ती है।
कार्यक्रम को गणेश चंद्र शर्मा, डॉ० विनोद कुमार, कु० विनीता आदि ने भी संबोधित किया। बोर्ड परीक्षा में सम्मान सहित उत्तीर्ण होने पर कक्षा 10 के छात्र सौरभ भंडारी को भी सम्मानित किया गया और बोर्ड परीक्षाफल सुखद रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Share this post