September 5, 2021
प्रोजेक्ट कायाकल्प: भाग 2, रंगाई-पुताई- मुस्कुराती दीवारें
प्रोजेक्ट कायाकल्प: भाग 2, रंगाई-पुताई- मुस्कुराती दीवारें
प्रोजेक्ट कायाकल्प के पहले भाग ‘इमारतें जिंदा होंगी’ को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद रा० इ० का० नाई (अल्मोड़ा) के विद्यालय प्रबंधन के समक्ष लक्ष्य था विद्यालय की दीवारों को रंगने का। इसीलिए प्रोजेक्ट के इस दूसरे भाग को नाम दिया गया- मुस्कुराती दीवारें।
‘मुस्कुराती दीवारें’ के अंतर्गत विद्यालय की दीवारों में रंगाई-पुताई का कार्य किया गया। अल्मोड़ा से चूना, वाल पेंट, पेंट आदि मंगवाकर कामगारों को दीवारों की रंगाई-पुताई का कार्य दिया गया।
गणेश चंद्र शर्मा जी और अंकित जोशी जी के दिशा-निर्देश में कुशलतापूर्वक इस कार्य को सफल बनाया गया। छात्रों व अन्य शिक्षकों ने भी यथासमय इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
Share this post